H͜͡i͜͡n͜͡d͜͡i͜͡ S͜͡a͜͡y͜͡a͜͡r͜͡i͜͡: ! Sayari

Anurag Sharma
0

लबों तक आकर भी .,
जो ज़ुबां पर नही आता...!!#

~★~

मोहब्बत में सब्र का .,
वो मुक़ाम हो तुम...!!#
_____________________❤️

किताबों के पन्ने पलट के सोचता हूँ ....
ज़िंदगी यूँ पलट जाए, तो क्या बात है ।
क़त्ल कर के तो ले जा सकते हो दिल मेरा....
कोई बातों से ले जाए, तो क्या बात है।

_-----------

शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे|

कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे.||

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)